Energy Minister Hiralal Nagar ने सोमवार को कोटा के कनवास में 6 घंटे जनसुनवाई की जिसमें 364 परिवाद आए। ऊर्जा मंत्री ने सभी परिवादों पर अधिकारियों से सवाल—जवाब कर कुछ समस्याओं का तत्काल निराकरण किया तथा अन्य के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में सावन भादो के सरपंच ने वीडीओ के काम में लापरवाही बरतने की शिकायत की । जिस पर ऊर्जा मंत्री ने वहां दूसरा वीडीओ लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान घुमंतू, अर्द्धघुमंतू और विमुक्त परिवारों के लोगों ने पट्टा देने की मांग की। जिस पर श्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को 2 अक्टूबर तक सभी पंजीकृत सभी घुमंतु परिवारों को राशन और आवास का पट्टा देने के निर्देश दिए।
धूलेट गांव के ग्रामीणों ने धूलेट में शीतला माता मंदिर के पास से नयागांव के बीच बन रही पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत की । ऊर्जा मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्माण कार्य की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्माण की गुणवत्ता मानक अनुसार नहीं मिलने पर सम्बंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार को धूलेट गांव में अतिक्रमण हटाकर जीएसएस के लिए भूमि ऊर्जा विभाग को आवंटित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने स्कूल में अध्यापकों के नहीं आने की शिकायत की। जिस पर श्री हीरालाल नागर ने डीईओ को खेलकूद में आवश्यकता से अधिक लगे टीचर्स को तुरंत हटाकर स्कूल में भेजने के निर्देश दिए।
पुराने भवन में चले प्राथमिक विद्यालय
धूलेट के ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री को बताया कि धूलेट में उच्च प्राथमिक विद्यालय का भवन गांव से बाहर है। पुराने भवन में स्कूल बंद कर दिया गया है। ऐसे में छोटे बच्चों को सडक पार कर विद्यालय जाना पड़ता है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी से फोन पर बात कर प्राथमिक विद्यालय पुराने भवन में ही चलाने के निर्देश दिए। वहीं रोड पर पुलिया के नीचे पाइप डालकर बॉक्स कल्वर्ट डालकर रास्ता बनाने के निर्देश दिए।
बीमा कंपनी को लगाई फटकार, क्रॉप कटिंग जल्दी करने के दिए निर्देश
ऊर्जा मंत्री ने जनसुनवाई में फसल बीमा को लेकर खराबे की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को क्रॉप कटिंग और सर्वे का काम जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान जमीन की हकाई करें, उससे पहले तुरंत क्रॉप कटिंग का काम समाप्त होना चाहिए। कंपनी की शिकायत आने पर श्री नागर ने कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई और फोन कर संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी। जनसुनवाई में जिला प्रमुख श्री मुकेश मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान श्री जयवीर सिंह भी उपस्थित रहे।