District Collector Uttam Shekhawat ने बिजली, पानी चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं व सम्पर्क पोर्टल की बैठक में दिए निर्देश

District Collector Uttam Shekhawat ने बिजली, पानी चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं व सम्पर्क पोर्टल की बैठक में दिए निर्देश

District Collector Uttam Shekhawat ने सोमवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं व सम्पर्क पोर्टल की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

शेखावत ने आईसीडीएस के अधिकारियों से कहा कि जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की गुणवत्ता की जांच करें। गुणवत्तापूर्ण  पोषाहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों के लिए चिकित्सा सुविधाओं का बेहतरीन प्रबंधन किया जाए। अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, जांच सुविधा, चिकित्सकीय परामर्श आदि का प्रबंधन कर आमजन को चिकित्सा सेवाओं का समुचित लाभ दिया जाए।

शेखावत ने अधिकारियों से आवश्यक सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग के अधिकारी जिले में आवश्यक सेवाओं के समुचित उपलब्धता के लिए नियमित रूप से मॉनीटरिंग करें तथा किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित एक्शन लेते हुए व्यवस्था दुरुस्त करें।

उन्होंने उन्होंने पीएचईडी व डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि बिजली व पेयजल के कनेक्शन में किसी प्रकार की पेंडेंसी न रखें। टीम को प्रबंधित करते हुए आमजन को बिजली व पानी सहित सेवाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित करें।

उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की चर्चा कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। किसी प्रकार की अनावश्यक पेंडेंसी न रहे। सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों व सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें।

इस दौरान पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डीबीएच अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सानिवि एसई चौतन्य पंवार, एपीआरओ मनीष कुमार, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, आयुक्त अभिलाषा सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, रेंजर दीपचंद यादव, संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

RAJASTHAN CM द्वारा घोषित माटी कला की बजट घोषणाएं हो रही हैं साकार, जिससे स्वरोजगार बढ़कर स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिल रहा है।

CM Bhajan Lal Sharma: राज्य सरकार आम जनता को निर्बाध और सहज परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464