District Collector: बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र हो मरम्मत व पेचवर्क कार्य

District Collector: बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र हो मरम्मत व पेचवर्क कार्य

District Collector

District Collector: बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषण सहित विकास कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में कार्य प्रारम्भ करने व भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए। गणेश मेला-2024 की तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निवर्हन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह को विलेज गेस्ट हाउस/पेइंग गेस्ट के लिए जारी अनुमति के संबंध कलेक्ट्रेट कार्यालय को जानकारी उपलब्ध करवाने एवं नियम विरूद्ध संचालित गेस्ट हाउसों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को बरसात के कारण जिले में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत व पेचवर्क का कार्य किया जा सकें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, रिडकॉर, नगर परिषद एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों को तत्काल दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत व पेचवर्क कार्यो की पालना रिपोर्ट प्रतिदिन अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय भिजवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह को दिए है।

वहीं उन्होंने विद्युत के क्षतिग्रस्त व झुके पोलो दुरस्त करवाने, ढीले तारो को कसवाने व हाईटेंशन लाईन में लगे इंसूलेटर ठीक करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल को प्रदान किए। उन्होंने त्रिनेत्र गणेश मेला-2024 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के समस्त खराब हैण्डपम्पों को चिन्हित कर तत्काल प्रभाव से सही करवाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को प्रदान किए। बरसात के कारण आ रहे गंदे व प्रदूषित पानी का उपचार करवाकर आमजन को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह को नाले-नालियो व शहर के प्रमुख मार्गो की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, सड़कों पर अनावश्यक घूमने वाले गौवंश को पकड़वाकर गौशालाओं में भिजवाने, सड़कों पर हरा चारा बैचने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान शहर के प्रमुख मार्गो व चौराहों की सजावट करवाने, भण्डारा लगाने वालों के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हिकरण कर सुविधानुसार स्थान प्रदान करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने वर्षा जनित फंगस, डायरिया, मलेरिया, डेंगू जैसी गम्भीर बीमारियों से आमजन के बचाव हेतु अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी को नियमित रूप से फोगिंग करवाने के निर्देश प्रदान किए है। वहीं पीएमओ को जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा व बेहतर उपचार के लिए जनरेटर लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को सभी पशु चिकित्सालय में पशुओं के उपचार हेतु आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से पशुओं की सुरक्षा के लिए टीकाकरण में गति लाने के निर्देश प्रदान किए है।

उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना से मानसून के दौरान जिले में अब तक किए गए पौधारोपण की जानकारी प्राप्त करते हुए लगाए गए पौधों की उचित देख-रेख सार संभाल सुनिश्चित करवाने निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरीशंकर को विशेष योग्यजनों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने जिले के मोरेल व मानसरोवर बांध सहित सभी प्रमुख बांधों, रपटो व एनिकटों पर चैतावनी बोर्ड लगवाने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारी को प्रदान किए। साथ ही उन्होंने जिले के सभी बांधों में जलभराव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने चैतावनी के बावजूद भी अपनी जान को जोखिम में डालकर बांधों, नहरों व एनिकटों में नहानों वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा:- जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोर्टल पर 60 दिन से अधिक के कोई भी प्रकरण लंबित न रहे। उन्होंने कहा कि सम्भागीय आयुक्त भरतपुर सांवर मल वर्मा की जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

source: https://dipr.rajasthan.gov.in

 

Related posts

RAJASTHAN CM द्वारा घोषित माटी कला की बजट घोषणाएं हो रही हैं साकार, जिससे स्वरोजगार बढ़कर स्वावलंबन को प्रोत्साहन मिल रहा है।

CM Bhajan Lal Sharma: राज्य सरकार आम जनता को निर्बाध और सहज परिवहन सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464