CM Yogi: तीन साल तक आपके संपर्क में रहा, आपने भी तो गच्चा दिया; शिवपाल का योगी को अखिलेश के गच्चा पर जवाब

CM Yogi: तीन साल तक आपके संपर्क में रहा, आपने भी तो गच्चा दिया; शिवपाल का योगी को अखिलेश के गच्चा पर जवाब

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी ने शिवपाल सिंह यादव की चुटकी लेते हुए ठहाके लगाते हुए कहा कि ‘आपने चचा को गच्चा दे ही दिया..’ इस पर शिवपाल सिंह यादव ने भी प्रतिक्रिया दी।

CM Yogi: यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बहुत ठहाके लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय को बधाई देते हुए कहा कि ‘आपने चचा को गच्चा दे ही दिया..’ इसके जवाब में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने ठहाके लगाए, लेकिन शिवपाल सिंह यादव भी इससे खुश नहीं हुए। CM की टिप्पणी का जवाब देते हुए उन्होंने मुस्कुराकर जोरदार कटाक्ष किया। शिवपाल ने कहा, ‘हम तीन वर्ष आपके संपर्क में भी रहे। गच्चा तो आपने भी दिया।’

सीएम के बयान के बाद अपनी जगह पर खड़े हुए शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना से कहा- ‘ मैं बोलना चाहता था लेकिन आपने मेरे ऊपर दया नहीं की।शिवपाल यहीं रुके नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर देखा और कहा, ‘हम भी तीन साल तक आपके संपर्क में रहे। गच्चा तो आपने भी दिया। यही कारण है कि समाजवादी पार्टी ने इस बार चुनाव में जीत हासिल की, जबकि आप हार गए। आपके डिप्टी मिनिस्टर भी एक बार फिर गच्चा देंगे।’

शिवपाल सिंह यादव ने इशारों-इशारों में कहा कि आपके अपने लोग (उपमुख्यमंत्री) आपकी नाव डुबा देंगे। उसकी खबर लीजिए और मेरी चिंता छोड़ दीजिए।

अखिलेश यादव ने भी गच्चे वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी

यूपी विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गलत बयान पर भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। दिल्ली में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्लीवालों को गच्‍चा दिया है।

Related posts


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464