CM Yogi Adityanath ने मोहित पांडेय के परिवार से मुलाकात की, 10 लाख मुआवजा और बच्चों को मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया

CM Yogi Adityanath ने मोहित पांडेय के परिवार से मुलाकात की, 10 लाख मुआवजा और बच्चों को मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया

मोहित पांडेय के परिजनों ने CM Yogi Adityanath के उनके आवास पर मुलाकात की। परिवार के सदस्यों में विधायक योगेश शुक्ला भी शामिल थे। बता दें कि मोहित पांडेय की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।

CM Yogi Adityanath News: सियासी पार्टियों ने राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत के मामले में उनके परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया था। वहीं, आरोपी पुलिसकर्मी, आदेश और उनके चाचा पर भी कार्रवाई की गई। मृतक मोहित पांडेय के परिवार ने प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मृतक मोहित पांडेय की पत्नी, बच्चे और उनकी मां इस दौरान उपस्थित थे। परिवार के सदस्यों में विधायक योगेश शुक्ला भी शामिल थे।

CM ने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता और घर मिलेगा। साथ ही सभी अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही बच्चों को निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बता दें कि चिनहट के जैनाबाद निवासी मोहित पांडेय (30) स्कूल ड्रेस की दुकान चलाता था। शुक्रवार रात कर्मचारी आदेश से लेनदेन पर बहस हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को चिनहट कोतवाली ले गया। मोहित से मिलने आए भाई शोभाराम को भी लॉकअप में रखा गया। इस मामले में चिनहट इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी, आदेश, उसके चाचा और अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है।

मां तपेश्वरी व अन्य परिवारीजनों का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद ही इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर देना चाहिए था। हालांकि, रविवार रात सस्पेंड किया गया। आरोप है कि इस दौरान इंस्पेक्टर को साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने का पर्याप्त समय चुका था। पूरे मामले की उच्चस्तरीय समिति से जांच की मांग भी उठाई थी।

Related posts

UP Weather :यूपी में पांच दिनों की बारिश का अलर्ट..।कानपुर, लखनऊ सहित  12 शहरों तापमान में गिरेगा

UP Weather: यूपी के 10 जिलों में कोहरे का अलर्ट! शीतलहर से ठंड बढ़ेगी, जानें वेदर अपडेट

UP By Election: बुर्के पर घमासान, ID की जांच करने वाले दो अफसर सस्पेंड