CM Yogi Adityanath : Maximum employment opportunities should be created using local resources

CM Yogi Adityanath 

CM Yogi Adityanath  ने रोजगार सृजन के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय बैठक की अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में ठोस कार्ययोजना
के अनुरूप रोजगार सृजन के निर्देश

  • प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार समयबद्ध ढंग से रोजगार उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
  • युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करने हेतु कौशल विकास कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाएं
  • प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में रोजगार, कौशल विकास, ज्ञान व तकनीक पर विचार-विमर्श होना चाहिये
  • हर जनपद में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा तथा टेलीमेडिसिन के कार्यों को गति देनी होगी
  • यू0पी0एस0आर0टी0सी0 की बसों की संख्या बढ़ाने के साथ नये रूट तैयार किये जाएं ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनाने के कार्यों को और गति देने के लिए विषय-विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाए

CM Yogi Adityanath  ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर रोजगार सृजन के सम्बन्ध में एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के समक्ष विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं संस्थान के प्रतिनिधियों ने रोजगार सृजन की सम्भावनाओं और योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में ठोस कार्ययोजना के अनुरूप रोजगार सृजन के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनाने के कार्यों को और गति देने के लिए विषय-विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाए। इससे नये भारत का नया उत्तर प्रदेश इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ नये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार समयबद्ध ढंग से रोजगार उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। ऐसे में स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर तैयार किये जाएं। CM Yogi ने अधिकारियों को युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित करने के लिए कौशल विकास के कार्यक्रमों को और प्रभावी बनाने के निर्देश
दिये।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनाने के कार्यों की निगरानी ‘सी0एम0 डैशबोर्ड’ द्वारा की जा रही है। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से ‘सी0एम0 डैशबोर्ड’ के निरीक्षण का आग्रह किया, ताकि उन्हंे प्रदेश सरकार की कार्यशैली से अवगत कराया जा सके। CM Yogi जी ने ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ के कार्यों और रोजगार सृजन की सम्भावनाओं को बढ़ाने की दिशा में विषय-विशेषज्ञों का सहयोग लेने की आवश्यकता पर बल दिया।CM Yogi जी ने कहा कि मेडिकल, एजुकेशन, पर्यटन, निर्माण एवं विनिर्माण में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसरों की सम्भावनाएं हैं। ऐसे में इन क्षेत्रांे पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रयागराज महाकुम्भ-2025 हमारे लिये प्रदेश की छवि को देश और दुनिया के सामने रखने का बेहतर अवसर है। महाकुम्भ धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का समागम है। इस समागम से जुड़ने के लिए दुनिया लालायित है। महाकुम्भ में रोजगार, कौशल विकास, ज्ञान व तकनीक पर विचार-विमर्श होना चाहिये। इससे रोजगार सृजन की सम्भावनाओं और ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ के कार्यों को नयी दिशा मिलेगी। CM Yogi जी ने कहा कि हर जनपद में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा तथा टेलीमेडिसिन के कार्यों को और गति देनी होगी। यू0पी0एस0आर0टी0सी0 की बसों की संख्या बढ़ाने के साथ नये रूट तैयार किये जाएं। प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनाने के लिए सेक्टरवाइज कार्य कर रही है। इसके लिए 10 सेक्टर में बांटकर कार्य किये जा रहे हैं। वहीं इन सेक्टर्स के साथ प्रदेश के सभी विभागों को इंटीग्रेट किया गया। इन कार्यों की समीक्षा प्रत्येक तीन माह में मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं और प्रत्येक माह सम्बन्धित मंत्री द्वारा की जाती है। वहीं 15 दिन में विभाग के प्रशासनिक प्रमुख द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाती है।
—-

Related posts

वीर बाल दिवस के अवसर पर CM YOGI आवास पर ऐतिहासिक समागम का आयोजन

UP CM Yogi Adityanath :अटल जी ने सत्ता की परवाह किए बगैर भावी पीढ़ियों के लिए मानक एवं आदर्श प्रस्तुत किये

Defence Minister : सुशासन का तात्पर्य प्रत्येक व्यक्ति में अच्छे शासन के कारण अनुकूल संवेदना का उत्पन्न होना