CM Pushkar Dhami ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

CM Pushkar Dhami ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

CM Pushkar Dhami ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

CM Pushkar Dhami:-

CM Pushkar Dhami ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि ये जीत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आम जन के विश्वास को प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति और बाबा केदारनाथ जी का प्रसाद भी भेंट किया।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विकास में निरंतर मिल रहे प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ समिति२ द्वारा संस्तुत 21 जल परियोजना (कुल क्षमता 2123 डॅ) के विकास एवं निर्माण की अनुमति प्रदान किए जाने हेतु अनुरोध किया।

उन्होंने तीन रोपवे परियोजनाए, (क) सोनप्रयागगौरीकुंड केदारनाथ (ख) गोविंद घाटहेमकुंड साहिब और (ग) काठगोदामनैनीताल को राज्य सरकार द्वारा विकास और संचालन के लिए हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (तबै) के अंतर्गत देहरादूनगौचर देहरादून और देहरादूनचिन्यालीसौंडदेहरादून की हवाई सेवा पुनःसंचालित किए जाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय को निर्देशित करने के लिए भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिन्यालीसौंड हवाई पट्टी जनपद उत्तरकाशी पर छोटे विमान संचालन की अनुमति हेतु सम्बन्धित मंत्रालय को दिशानिर्देश का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कुमाऊँ एवं गढ़वाल को संयोजित करने के लिये 02 मार्गों, (क) खैरनारानीखेतबंगीधारबैजरों मोटरमार्ग (256.9 किमी0) और (ख) काठगोदामभीमताल लोहाघाटपंचेश्वर मोटर मार्ग (189 किमी०) को राष्ट्रीय राजमार्ग अधिसूचित करने का भी अनुरोध किया। इसके साथ ही देहरादून रिंग रोड़ की अवशेष लम्बाई की स्वीकृति का भी अनुरोध किया।

Source: http://uttarainformation.gov.in/

Related posts

UTTARAKHAND CM Dhami participated in the Yamuna Ghati Sports and Cultural Development Festival in Damta.

UTTARAKHAND CM Dhami ने डामटा में यमुनाघाटी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास समारोह में प्रतिभाग किया।

JPC की गुवाहाटी  टूर पर Sanjay Singh का केंद्र पर हमला, "वक्फ बिल पर मोदी सरकार की..

JPC की गुवाहाटी  टूर पर Sanjay Singh का केंद्र पर हमला, “वक्फ बिल पर मोदी सरकार की..

Vasudev Devnani ने ऑस्ट्रेलिया संसद का किया अवलोकन, विपक्षी दल के श्री अलेक्स हॉक से मुलाकात,

Vasudev Devnani ने ऑस्ट्रेलिया संसद का किया अवलोकन, विपक्षी दल के श्री अलेक्स हॉक से मुलाकात की