CM Nayab Singh Saini शुक्रवार को गन्नौर स्थित गुप्ति धाम पहुंचे
हरियाणा के CM Nayab Singh Saini शुक्रवार को बहादुरगढ़ से चंडीगढ़ आते समय गन्नौर स्थित गुप्ति धाम में पहुंचे और गुप्ति सागर महाराज के दर्शन किए।
इस अवसर पर CM Nayab Singh Saini ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गन्नौर में स्थित अंतरराष्ट्रीय बागवानी मंडी का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बवाना से कुंडली तक मेट्रो को मंजूरी मिल चुकी है और उस पर काम भी शुरू हो चुका है।
रैपिड रेल को लेकर उन्होंने कहा कि एनएच-44 पर वाहनों का दबाव ज्यादा है ऐसे में दिल्ली से पानीपत रैपिड मैट्रो का काम भी जल्द शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी विकास कार्यो को गति दी जाए। इस मौके पर गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, खरखौदा से विधायक पवन खरखोदा सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।