CM Nayab Singh ने कालकावासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

CM Nayab Singh ने कालकावासियों को दी सौगात, लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

CM Nayab Singh : कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं का पिटारा

  • *कालका विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में पर्यटन विभाग की अध्यक्षता में गठित की जाएगी कमेटी*
  • *पिंजौर में बनाया जाएगा नया प्रशासनिक व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स, हिमाचल प्रदेश से कालका में 2 प्रवेश मार्गों पर बनवाया जाएगा स्वागत द्वार*
  • *गांव गणेशपुर भोरिया में राजकीय पशु औषधालय और गांव बड़ी शेर राजकीय पशु औषधालय को राजकीय पशु चिकित्सालय में किया जाएगा अपग्रेड*
  • *मुख्यमंत्री ने की कालका के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा*

Haryana CM Nayab Singh Saini ने कालका विधानसभा क्षेत्रवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज लगभग 25 करोड़ रुपये लागत की 3 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें नानकपुर में 132 केवी एवं 66 केवी सब-स्टेशन, नानकपुर में खुहवाला वाली नदी पर पुल तथा गांव नाला डखरोग में बेरघाटी नदी पर पुल का निर्माण शामिल है।

मुख्यमंत्री ने आज कालका में आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न घोषणाएं की। इस अवसर पर सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा, कालका की विधायिका श्रीमती शक्ति रानी शर्मा भी उपस्थित रहे।

CM Nayab Singh Saini ने घोषणा करते हुए कहा कि कालका विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न पुराने भवनों को हेरिटेज घोषित करने, फिल्मसिटी बनाने, जू स्थापित करने, मोरनी क्षेत्र में सफारी बनाने, कौशल्या डैम पर टूरिस्ट ऐक्टिविटी शुरू करने तथा ऐतिहासिक बावड़ियों के नवीनीकरण के संबंध में पर्यटन विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। इस कमेटी में कालका की विधायिका श्रीमती शक्ती रानी शर्मा स्पेशल इनवाइटी होंगी। यह कमेटी इन सब गतिविधियों पर 6 माह में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी।

*पिंजौर में बनाया जाएगा नया प्रशासनिक व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स, हिमाचल प्रदेश से कालका में 2 प्रवेश मार्गों पर बनवाया जाएगा स्वागत द्वार*

CM Nayab ने घोषणा करते हुए कहा कि पिंजौर में नया प्रशासनिक व ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश से कालका में 2 प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार बनवाया जाएगा। मोरनी शिवालिक एरिया में नए पानी के टैंक, चेकडैम आदि का भी निर्माण करवाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के बजट प्रावधान अनुसार 5 करोड़ रुपये की लागत से खराब स्थिति वाले स्कूलों की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा, कालका विधानसभा क्षेत्र में पीपीपी मोड में टमाटर के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए व्यवहार्यता की जांच कर प्लांट को स्थापित करने का काम किया जाएगा।

*गांव गणेशपुर भोरिया में राजकीय पशु औषधालय और गांव बड़ी शेर राजकीय पशु औषधालय को राजकीय पशु चिकित्सालय में किया जाएगा अपग्रेड*

CM Nayab ने घोषणा करते हुए कहा कि गांव गणेशपुर भोरिया में राजकीय पशु औषधालय और गांव बड़ी शेर राजकीय पशु औषधालय को राजकीय पशु चिकित्सालय में अपग्रेड किया जाएगा। गांव वासुदेवपुर में नया राजकीय पशु औषधालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाओं के अलावा कालका के विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की।

CM Nayab कहा कि रायपुरानी में सीवरेज प्लांट तथा सीवरेज लाइन बिछाने के लिए एजेंसी से सर्वे करवाने हेतु टेंडर की कार्रवाई जारी है, जिसे तीव्रता से पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा, रायपुरानी और मोरनी में फायर स्टेशन स्थापित करने के संबंध में भी व्यवहार्यता की जांच कर इसे भी पूरा किया जाएगा। कालका विधानसभा क्षेत्र में 6 वार्डों में पार्क विकसित करने हेतु टेंडर आमंत्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 5 वार्डों में भूमि उपलब्धता के आधार पर पार्क विकसित किए जाएंगे।

 

Related posts

CM Nayab Singh : नशे की रोकथाम में अच्छा काम करने वाले को सम्मानित और कोताही बरतने वाले पर कार्रवाई करेगी सरकार

HARYANA NEWS: गुरुग्राम में एक नई मेट्रो लाइन को मंजूरी मिल गई है: क्या होगा रास्ता और कहाँ-कहां स्टेशन बनेंगे?

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Om Prakash Chautala का निधन गुरुग्राम में हुआ