CM Bhajan Lal Sharma : विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम

by editor
CM Bhajan Lal Sharma : विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम

CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इस योजना के अंतर्गत 2024-25 में 7 करोड़ पौधे लगाए गए, और 2025-26 के बजट वर्ष में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वे शुक्रवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विश्व वानिकी दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने प्रकृति को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि राजस्थान की संस्कृति में वृक्ष, प्रकृति और पहाड़ों की पूजा का विशेष महत्व है। उन्होंने सभी से वनों की सुरक्षा, जैव-विविधता के संरक्षण और हरित राजस्थान के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।

गोडावण संरक्षण की सराहना

CM Bhajan Lal Sharma ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण संतुलन के लिए वैश्विक स्तर पर नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने ग्लासगो में हुए COP 26 सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ‘पांच अमृत तत्व’ प्रस्तुत किए थे, जिनमें वन भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय वन्यजीव मंडल की बैठक में गोडावण संरक्षण के प्रयासों की सराहना की और राष्ट्रीय गोडावण संरक्षण एक्शन प्लान की घोषणा की।

थ्री आर नीति: कचरे से संसाधन तक

CM Bhajan Lal Sharma ने बताया कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री जी के ‘रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकल (3R)’ के सिद्धांत को अपनाकर कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा और संसाधन दक्षता को बढ़ावा दे रही है। इसी दिशा में राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इंसेंटिव स्कीम 2025 की शुरुआत की गई है।

राज्य सरकार कृषि वानिकी नीति लागू करने जा रही है, जिससे हरित आवरण को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही ‘एक जिला, एक प्रजाति’ योजना, मातृ वन की स्थापना, वन रक्षकों की भर्ती, ग्रासलैंड संरक्षण एवं विकास, और सवाई माधोपुर में घड़ियाल संरक्षण केंद्र जैसी पहल की जा रही हैं।

राजस्थान को मिली नई परियोजनाएं

CM Bhajan Lal Sharma ने देश के पहले डिजिटल फॉरेस्ट स्टैक ‘डिजी-वन-फॉरेस्ट स्टैक’ एप का शुभारंभ किया। साथ ही, सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में इको-टूरिज्म सुविधाएं, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान व नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गोल्फ कार्ट सेवा शुरू की। उन्होंने वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जलवायु परिवर्तन प्रतिक्रिया और पारिस्थितिकी सेवा संवर्धन (C-RESEP) के लोगो का अनावरण किया और वन प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान का डिजिटल शिलान्यास किया। इस मौके पर वनमित्रों को किट वितरित की गई और वन विभाग की महिला कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को मिली पहचान

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत राजस्थान में बेहतरीन वृक्षारोपण कार्य हुआ है, जिसे ‘मन की बात’ कार्यक्रम में विशेष रूप से सराहा गया। राज्य सरकार ने पौधों की सुरक्षा के लिए मॉनिटरिंग व्यवस्था बनाई है और वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समितियों के गठन की प्रक्रिया भी जारी है।

इस अवसर पर विधायक श्री महेंद्र पाल मीणा, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती अपर्णा अरोड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री अरिजीत बनर्जी, सूचना प्रौद्योगिकी सचिव श्रीमती अर्चना सिंह, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक श्री निधु सक्सेना और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे

You may also like

ईद के मौके पर ये 5 काम करना न भूलें नारियल पानी में तुलसी के पत्ते डालकर पीना सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद शीतला अष्टमी पर इन मंत्रों का जाप करें और रोगों से पाएँ मुक्ति! अजवाइन को दही में मिलाकर खाने के फायदे जल्दी पचने वाले फल कौन से हैं जाने इनके फायदे