CM Bhajan Lal Sharma ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025’ के संसद के दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र को साकार करने वाला है और देश में समानता, पारदर्शिता और सुशासन को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। मुख्यमंत्री ने इस अहम विधेयक के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया।
CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से जुड़ी वर्षों पुरानी अनियमितताओं और अपारदर्शिता को खत्म करने के लिए यह संशोधन जरूरी था। यह कानून वक्फ प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता लाएगा और साथ ही ज़रूरतमंदों को सशक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इससे सभी नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा होगी और किसी भी तरह के अनुचित विशेषाधिकार या भेदभाव को समाप्त किया जा सकेगा।
CM Bhajan Lal Sharma ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों—विशेष रूप से गरीब और पिछड़े मुस्लिम समुदाय—के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। तीन तलाक को समाप्त कर मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाना इसका एक बड़ा उदाहरण है।