CM Bhagwant Mann ने आप प्रत्याशी डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के लिए प्रचार किया, विशाल रोड शो किया और लोगों से डॉ. चब्बेवाल को जिताने की अपील की

CM Bhagwant Mann ने आप प्रत्याशी डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के लिए प्रचार किया, विशाल रोड शो किया और लोगों से डॉ. चब्बेवाल को जिताने की अपील की

CM Bhagwant Mann ने लोगों से की अपील- इस बार हमें 13-0 से जिताएं, दोगुने जोश से पंजाब के विकास के लिए काम करूंगा

  • 6-7 महीने में यह आपकी मर्जी होगी कि इलाज और पढ़ाई सरकारी संस्थान में करवाना है या निजी, दोनों जगह समान सुविधाएं होंगी, सरकारी सुविधाएं अब सिर्फ आपकी मजबूरी नहीं रहेंगी – भगवंत मान
  • मान का भाजपा पर हमला- भाजपा संविधान को नष्ट करना चाहती है और देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है, उन्हें हराना जरूरी
  • गन्ना किसानों से मन की बात- हम देश में गन्ने पर सबसे ज्यादा एमएसपी दे रहे हैं, मैं सुनिश्चित करूंगा कि आपको निजी चीनी मिलों से भी आपकी एक-एक पाई मिले
  • मान सरकार ने आपके बिजली बिल जीरो कर दिए, आप पंजाब में विरोधियों की जीरो सीटें सुनिश्चित करें – डॉ राजकुमार चब्बेवाल

CM Bhagwant Mann ने आम आदमी पार्टी (आप) के होशियारपुर प्रत्याशी डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के लिए प्रचार किया। उन्होंने यहां आप प्रत्याशी के साथ उरमुर टांडा में विशाल रोड शो किया और लोगों से डॉ. चब्बेवाल को जिताने की अपील की।

रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा कि अब हमें प्रचार में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। लोग खुद ही हमारे कामों को गिनाने लगते हैं। आपका जीरो बिजली बिल खुद ही सब कुछ बयां कर देता है। आम आदमी क्लीनिक, नहरी पानी आदि हमारी सरकार के कामों की कहानी बयां करते हैं। मान ने लोगों से इस बार आप को 13-0 से जिताने की अपील की। ​​उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के विकास के लिए दोगुने जोश से काम करूंगा।

उन्होंने कहा कि मैं आपकी मजबूरी को आपकी पसंद से बदलना चाहता हूँ। आज आपके बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना और प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाना आपकी मजबूरी है, क्योंकि आपको अभी सरकारी स्कूल और अस्पताल पर भरोसा नहीं है। आने वाले दिनों में मैं सरकारी स्कूल और अस्पताल को इतना अच्छा बना दूँगा कि प्राइवेट या सरकारी स्कूल और अस्पताल में से किसी एक को चुनना आपकी मजबूरी नहीं बल्कि पसंद होगी।

मान ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा बाबा साहब के संविधान को खत्म करना चाहती है और देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। उन्हें (भाजपा को) हराना बहुत जरूरी है। वहीं, हमारी सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है। हम गरीबों और दलितों के बच्चों के लिए अच्छे सरकारी स्कूल बनवा रहे हैं और उनके इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों को बेहतर बना रहे हैं।

गन्ना किसानों पर मान ने कहा कि होशियारपुर और आसपास के इलाकों में बड़ी मात्रा में गन्ने की खेती होती है। मैं गन्ना किसानों को भरोसा दिलाता हूं कि चिंता मत करो, आपको अपने गन्ने का उचित मूल्य मिलेगा। मैं यह भी सुनिश्चित करूंगा कि आपको निजी चीनी मिलों से आपका बकाया मिले। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के समर्थन के लिए हमने गन्ने का एमएसपी बढ़ाया। आज पंजाब में गन्ने का एमएसपी देश में सबसे ज्यादा है।

साथ ही हम पंजाब के पानी को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। हमने पंजाब के 59 प्रतिशत खेतों तक नहर का पानी पहुंचाया है। जब मैं मार्च 2022 में मुख्यमंत्री बना, तब केवल 21 प्रतिशत खेतों को नहर का पानी मिल रहा था। अक्टूबर तक हम 70 प्रतिशत खेतों तक नहर का पानी पहुंचा देंगे, जिसके बाद पंजाब में करीब 6 लाख ट्यूबवेल बेकार हो जाएंगे। तब सरकार को करीब 5000 से 6000 करोड़ रुपए की बचत होगी। उस पैसे से हम अपनी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए देंगे।

मान सरकार ने आपके बिजली बिल जीरो कर दिए, आप पंजाब में विरोधियों की जीरो सीटें सुनिश्चित करें – डॉ राजकुमार चब्बेवाल

लोगों को संबोधित करते हुए आप प्रत्याशी डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जहां भी जाते हैं, वहां जीत की छाप छोड़ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि मान सरकार ने आपके बिजली के बिल जीरो कर दिए हैं, अब विरोधियों की सीटें जीरो करने की बारी आपकी है।

Related posts


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464