मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने भक्त कबीर जी के जीवन और फलसफे पर व्यापक खोज करने के लिए ‘ भक्त कबीर धाम’ स्थापित करने का किया ऐलान

भगवंत सिंह मान ने उनके जीवन और दर्शन पर व्यापक शोध के लिए भगत कबीर धाम की स्थापना करने की घोषणा की

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान: लोगों को प्रगतिशील, ख़ुशहाल और बराबरी वाला समाज सृजित करने के लिए भक्त कबीर द्वारा दिखाऐ मार्ग पर चलने का न्योता

भक्त कबीर जी के 626वें जन्म दिवस मौके राज्य स्तरीय समागम
गरीबी और अन्य बीमारीओं के ख़ात्मे के लिए शिक्षा सबसे कारगर हथियार
राज्य की तरक्की और लोगों की ख़ुशहाली के लिए पंजाब सरकार उठा रही है मिसाली कदम
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज ‘ भक्त कबीर धाम’ स्थापित करने का ऐलान किया जिससे भक्ति आंदोलन के महान संत के जीवन और फलसफे पर व्यापक खोज की जा सके।
आज यहाँ भक्त कबीर जी के 626वें जन्म दिवस को समर्पित राज्य स्तरीय समागम दौरान सभा को संबोधित करते मुख्य मंत्री ने कहा कि 15वीं सदी के महान कवि और संत भक्त कबीर जी ने लोगों को सभ्य जीवन जाँच का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भक्त कबीर के जीवन और फलसफे ने हमेशा ही लोगों को आपसी मेल- जोल वाला जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह समय की ज़रूरत है कि भक्त कबीर जी के आर्दशों पर चल कर एकता, भाईचारक सांझ और शांति को कायम रखा जाये।
लोगों को भक्त कबीर जी की शिक्षाओं पर सही मायनों में अमल करने का न्योता देते मुख्य मंत्री ने कहा कि जाति, रंग, नस्ल और धर्म के भेदभाव से पर उठ कर बराबरी वाले समाज की सृजना करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि भक्त कबीर जी के जीवन और महान शिक्षाएं पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहब जी में दर्ज है जिनके द्वारा प्रेम, शांति, सदभावना का संदेश दिया गया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि चाहे भक्त कबीर जी का पहला जीवन एक मुस्लिम परिवार में बीता था परन्तु वह हिंदु संत रामानन्द से बहुत प्रभावित थे, जिसका भक्ति लहर दौरान उन की लिखतों पर गहरा प्रभाव पड़ा।
लोगों को महान संत के आर्दशों पर चलने की अपील करते मुख्य मंत्री ने कहा कि यह रास्ता सदभावना वाले और प्रगतिशील समाज की निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि महान सिक्ख गुरू साहिबान ने हमें ज़ुल्म, बेइन्साफ़ी और ज़ुल्म विरुद्ध लड़ने का उपदेश दिया है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।
मुख्य मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली को फिर सुरजीत करने के लिए ठोस प्रयास कर रही है। मुख्य मंत्री ने कहा, ” अब तक अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजना आम आदमी की मजबूरी थी परन्तु छह महीनों के अंदर- अंदर यह उन की इच्छा होगी क्योंकि शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधार किया जा रहा है। ” भगवंत सिंह मान ने कहा कि विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य भर में ‘ स्कूल आफ एमिनेंस’ स्थापित किए गए हैं और इसी तरह सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली को भी अपग्रेड किया जा रहा है।
मुख्य मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने लोगों को मानक शिक्षा और सेहत सेवाओं से वंचित रखा जिससे वह समाज में तरक्की न कर सकें। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिज्ञ चाहते है कि गरीब परिवारों का बच्चा हमेशा उनके रहमो- कर्म पर रहे और कभी तरक्की न करे। इसके उल्ट भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह गरीब विद्यार्थियों को मानक शिक्षा दे कर उनको अपने पैरों पर खडा करने के लिए दृढ़ हैं।
मुख्य मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारी कोशिशों का नतीजा सब के सामने आने लगा है क्योंकि इस बार सरकारी स्कूलों के 158 विद्यार्थियों ने पहली बार जे. ई. ई. दी परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसे अन्य नतीजे सामने आऐंगे जिसके लिए उनकी सरकार लगातार यत्न कर रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने नौजवानों को 43000 से अधिक नौकरियाँ पूरी तरह योग्यता के आधार पर दी है।
मुख्य मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को मुकाबले की परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देने के लिए आठ हाई- टेक कोचिंग सैंटर खोल रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह केंद्र नौजवानों को यू.पी.एस.सी.की परीक्षा पास करने और राज्य और देश में नामवर पदों पर सेवा निभाने के लिए मानक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
विरोधी पक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्य मंत्री ने कहा कि उनके पंजाब हितैषी और विकास समर्थकी कारण विरोधी पक्ष के नेता उन को निशाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि विरोधियों की आलोचना बेतुकी है।
भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विरोधियों की यह चालों उन को अपनी ड्यूटी निभाने से रोक नहीं सकेंगी।
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने निजी कंपनी जी.वी.के. पावर की मलकीयत वाला गोइन्दवाल पावर प्लांट खरीद कर सफलता की नयी कहानी लिखी है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार उल्टा रुझान देखने को मिला है क्योंकि सरकार ने एक प्राईवेट शक्ति प्लांट खरीदा है जबकि पहले राज्य सरकारें सरकारी जायदादों चहेते व्यक्तियों को कौड़ियों के भाव बेचतीं थे। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह शक्ति पलांट किसी भी सरकारी/ प्राइवेट कंपनी की तरफ से अब तक की गई सब से सस्ती खरीद है जो एक ऐतिहासिक पहलकदमी है। इसी तरह 90 प्रतिशत बिजली खपतकारों को मुफ़्त बिजली दी जा रही है परन्तु इस सब कुछ के बावजूद विरोधी पक्ष कभी भी इस की प्रशंसा नहीं करती।
मुख्य मंत्री ने कहा, ” रवायती पार्टियाँ मेरे साथ ईर्ष्या करती हैं क्योंकि मैं साधारण घर के साथ सम्बन्ध रखता हूँ। यह नेता सत्ता में बने रहने का अपना बुनियादी हक समझते थे जिस कारण इन को यह हज़म नहीं हो रहा कि आम आदमी राज्य का शासनकाल इतने बढिया ढंग के साथ कैसे चला रहा है। इन राजनीतिज्ञों ने लंबा समय लोगों को मूर्ख बनाया परन्तु अब लोग इन के गुंमराहकुन्न प्रचार में नहीं आऐंगे। “
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह और अन्य महान आज़ादी संग्रामियों की इच्छाए पूरी करने के लिए पहले ही हर संभव यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लोक समर्थकी और विकास समर्थकी नीतियों का उदेश इन महान राष्ट्रीय नेताओं के सपनों को साकार करना है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि लोग भलाई स्कीमों का लाभ निचले स्तर तक लोगों तक पहुँचाने के लिए हर संभव यत्न किये जाएंगे।
मुख्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्कूलों के सिलेबस में ज़रूरी शोध करेगी जिससे नौजवानों में साकारात्मक ऊर्जा भरी जा सके। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में नक्षा तैयार किया गया और आने वाले दिनों को इस को लागू किया जाएगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि विद्यार्थियों को भविष्य जीवन में ज़िम्मेदार नागरिक बनाने के लिए ऐसा करना समय की ज़रूरत है।
मुख्य मंत्री ने यह भी याद किया कि लोक सभा मैंबर के तौर पर उन के कार्यकाल दौरान उनकी तरफ से पूर्व लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के पास मुद्दा उठाए जाने के बाद सदन ने श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबज़ादों के शहीदी दिहाड़े मौके उनको श्रद्धांजली भेंट की थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस से पहले कभी भी किसी ने यह मामला नहीं उठाया था परन्तु उन की तरफ से मसला उठाने के बाद संसद ने छोटे साहिबज़ादे को श्रद्धाँजलि भेंट की। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक पल थे जिस करके उन को मानसिक संतुष्टि हुई क्योंकि राष्ट्रीय संसद में छोटे साहिबज़ादे को पहली बार याद किया गया।
मुख्य मंत्री ने कहा कि जिस तरह हवाई अड्डों पर रनवे हवाई जहाज़ को सुचारू ढंग के साथ उड़ान भरने में सहायक होते हैं, उसी तरह सूबा सरकार नौजवानों को उनके सपनों को साकार करन में मदद कर रही है। उन्होंने ज़ोर दे कर कहा कि नौजवानों के सपनों को उड़ान देने के लिए हर संभव यत्न किये जा रहे हैं और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भगवंत सिंह मान ने नौजवानों से अपील की कि वह समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हर संभव यत्न करे ताकि वह अपनी आशाओ को पूरा कर सकें।
इस से पहले कैबिनेट मंत्री ब्रम संकर जिम्पा और लोक सभा मैंबर डा: राज कुमार चब्बेवाल ने भी संबोधन किया।
इस मौके कैबिनेट मंत्री ब्रम संकर जिम्पा, पंजाब विधान सभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी, लोक सभा मैंबर डा. राज कुमार चब्बेवाल, विधायक जसबीर सिंह राजा गिल और डा. रवजोत सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Related posts

Punjab CM Bhagwant ने 1750 करोड़ रुपये के मेगा उद्यम की स्थापना के लिए वीएसएसएल ग्रुप को पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया

PMIDC ने हुडको के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Punjab State Cooperative Bank का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम