Cabinet Minister Babulal Kharari ने मातृकुंडिया में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

Cabinet Minister Babulal Kharari ने मातृकुंडिया में सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण

 जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग कैबिनेट Minister Babulal Kharari ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला स्थित मातृकुंडिया में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
कैबिनेट Minister Babulal Kharari ने कहा कि सामुदायिक भवन परिसर में डोम बनाया जाएगा। साथ ही, किसानों को कृषि कनेक्शन समय पर उपलब्ध हो सके, इस हेतु भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को फिंगरप्रिंट के अभाव में राशन प्राप्त करने में कोई तकलीफ नहीं आए, इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय परिश्रमी और विश्वासी समाज है। मातृभूमि के लिए आदिवासियों ने अनेकों बलिदान दिए हैं। इस अवसर पर उन्होंने राणा पूंजा के योगदान को भी याद किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।  
कैबिनेट Minister Babulal Kharari ने चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण भी किया। दुर्ग भ्रमण के दौरान उन्होंने कुंभा महल, विजय स्तंभ सहित विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया और दुर्ग से जुड़ी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत की जानकारी ली।

Related posts

Rising Rajasthan : राजस्थान सरकार 31 जनवरी 2025 तक सभी निवेशकों के लिए साइट विजिट की सुविधा प्रदान करेगी

CM Bhajan Lal :यमुना जल समझौते के क्रियान्वयन के लिए जल्द ही बनेगी ज्वाइन्ट टास्क फोर्स शेखावाटी अंचल को मिलने वाले यमुना जल का इंतजार होगा खत्म

CM Bhajanlal Sharma :राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ एमओयू समीक्षा बैठक