<meta name="news_keywords" content="Avneet Kaur, Cannes Film Festival, Avneet Kaur Cannes Film Festival controversies, अवनीत कौर, कान फिल्म फेस्टिवल">

Avneet Kaur ने खोले Cannes फिल्म फेस्टिवल के सीक्रेट, कहा कि हो गई थीं कॉन्ट्रोवर्सीज, बड़ी-बड़ी हिरोइनों को…

by editor
Avneet Kaur ने खोले Cannes फिल्म फेस्टिवल के सीक्रेट, कहा कि हो गई थीं कॉन्ट्रोवर्सीज, बड़ी-बड़ी हिरोइनों को…

Cannes Film Festival में Avneet Kaur: Cannes फिल्म फेस्टिवल के बारे में अवनीत कौर ने एक पॉडकास्ट में बताया। उन्होंने कहा कि वहां बहुत सी कॉन्ट्रोवर्सीज हो गई थीं।

Bollywood और TV एक्ट्रेस अवनीत कौर अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। 14 जून, अवनीत कौर और सनी सिंह की फिल्म G5 पर आज रिलीज हुई है। अवनीत कौर और सनी सिंह भारती और हर्ष के पॉडकास्ट में इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। हर्ष और भारती से बातचीत करते हुए अवनीत कौर ने अपनी एक्टिंग की जर्नी से लेकर 2024 में Cannes फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने तक की बातें बताईं। इस दौरान, अवनीत ने Cannes फिल्म फेस्टिवल में आखिर क्या होता है बताया। साथ ही, उन्होंने कहा कि Cannes फिल्म फेस्टिवल में इस बार बहुत हंगामा हुआ था।

अवनीत ने खोले Cannes फिल्म फेस्टिवल के राज

Cannes फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अवनीत की वॉक की भारती और हर्ष ने प्रशंसा की। अवनीत ने दोनों से Cannes फिल्म फेस्टिवल के बारे में कई प्रश्न पूछे। अवनीत ने इन सवालों के जवाब में Cannes फिल्म फेस्टिवल के बहुत से राज खोले। अवनीत ने बताया कि  किन्हें रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिलता है।

पिताजी के साथ Cannes पहुंचीं अवनीत

बातचीत के दौरान अवनीत कौर ने बताया कि Cannes फिल्म फेस्टिवल में उनके पापा उनके साथ गए थे। Avneet ने कहा कि Cannes में लोग इंग्लिश बिल्कुल नहीं जानते। भारती ने इस पर मजाकिया ढंग से कहा कि अच्छा है कि वहाँ अंग्रेज हैं। यदि यह भारत में होता तो लोग कहते, “चलो-चलो मैडम आगे बढ़ो, अरे भीड़ लग गई मैडम, गाउन उठाओ अपना।” इस पर अवनीत ने कहा कि अभी Cannes में भी बहुत ही हालत खराब हो गई है।

20 से 25 लोग एक साथ रेड कार्पेट पर होते हैं

अवनीत ने बताया कि Cannes फिल्म फेस्टिवल पर 20 से 25 लोग एक साथ होते हैं। अवनीत ने बताया कि भीड़ में आपके लोग होते हैं। उनका कहना था कि मेरे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और पिता वहां खड़े थे और मुझे सपोर्ट कर रहे थे। मैं सिर्फ उन्हें हाय कह रही थी।

Cannes में क्या होता है?

अवनीत ने कहा कि Cannes में कई हॉल में कई फिल्मों की प्रदर्शनी होती है। वहां आप मूवी देख सकते हैं और लोगों से बातचीत कर सकते हैं। महान प्रोड्यूसर एक्टर वहाँ आते हैं। उन्होंने कहा कि वहां सलीना गोमेज, लियोनार्डो दी कैप्रियो और बेला हदीद जैसे हॉलीवुड अभिनेत्रियों को देखा।

Cannes में कॉन्ट्रोवर्सीज

अवनीत ने कहा कि केवल वे लोग जो इनवाइट और टिकट रखते हैं, सिर्फ वही रेड कार्पेट पर चल सकते हैं। उनका दावा था कि मेरे पिता मेरे साथ गए थे। मैंने उनसे कहा कि पीछे से मेरा गाउन फैला देना। हम जैसे ही उतरे पापा ने गाउन ठीक किया। उन्हें बोला गया कि कृपया जाओ, टिकट नहीं है। अवनीत ने बताया कि रेड कार्पेट पर वॉक करने से पहले आपका टिकट और इनविटेशन चेक किया जाता है। उस समय, अवनीत कौर ने कहा कि इस बार वहां पर काफी विवाद हुआ था। महान हिरोइनों को रेड कार्पेट से बाहर जाने को कहा।

 

 

You may also like

Leave a Comment

खूबसूरत डिजाइन के साथ ट्राई पॉट स्टैंड, आप भी लाये अपने घर सूरजकुंड मेला 2025: समय और टिकट कैसे बुक करें? क्या आप जानते हैं काली गाजर खाने से क्या होता है? दिल्ली में लगने जा रहा है एक ऐसा Book Fair Yoga poses: ये योगासन हर दिन दस मिनट करें ,जल्द ही दिखने लगेगा फायदा

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/jcaxzbah/dainiknewsindia.com/wp-includes/functions.php on line 5464