Rajasthan News: असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022, पात्रता जांच हेतु प्लांट पैथोलॉजी, बॉटनी व एंटोमोलॉजी की विचारित सूची जारी

Rajasthan News: असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022, पात्रता जांच हेतु प्लांट पैथोलॉजी, बॉटनी व एंटोमोलॉजी की विचारित सूची जारी

Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (कृषि विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच हेतु प्लांट पैथोलॉजी, बॉटनी व एंटोमोलॉजी  के पदों की विचारित सूची जारी की गई है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Rajasthan News: आयोग की संयुक्त सचिव सुश्री ऋषिबाला श्रीमाली ने बताया कि 27 अगस्त 2022 को आयोजित संवीक्षा परीक्षा के फलस्वरूप प्लांट पैथोलॉजी के पदों हेतु 6 एवं बॉटनी के पदों हेतु 6 तथा 28 अगस्त 2022 को आयोजित एंटोमोलॉजी की संविक्षा परीक्षा के फलस्वरूप 26 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच हेतु अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया है।
विचारित सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित किये जाने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है तथा यह साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची नहीं है। साक्षात्कार हेतु अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के पश्चात जारी की जायेगी।
आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों व नियमों के अनुसार की जावेगी। पात्रता की समस्त शर्तें नियमानुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग द्वारा रद्द कर दी जाएगी तथा पात्र पाये गये अभ्यर्थियों में से साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा। विस्तृत आवेदन पत्र अथवा दस्तावेज सत्यापन के संबंध में अभ्यर्थियों को यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।

Related posts

CM Bhajanlal Sharma से यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

Rajasthan Secretary Animal Husbandry :डॉ शर्मा नेे निर्देश दिया कि ‘‘1962’’ एप अधिक से अधिक पशुपालकों से डाउनलोड करवाया जाए

RAJASTHAN SSR : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025, मतदाता के रूप में पंजीकरण कर युवा अपना पहला फर्ज निभाएं