Assembly Speaker Vasudev Devnani ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निरंतर बैठकें ली

Assembly Speaker Vasudev Devnani ने योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निरंतर बैठकें ली

Assembly Speaker Vasudev Devnani: प्राकृतिक प्रेशर के साथ आएगा अजमेर के 50 हजार घरों में पानी —13.5 करोड़ रूपये की लागत से 30 मिलियन लीटर पानी क्षमता का एस आर टैंक बनेगा

Assembly Speaker Vasudev Devnani जलापूर्ति के लिहाज से अंतिम छोर पर होने की परेशानी झेलने वाली अजमेर उत्तर की करीब 2 लाख आबादी शीघ्र ही एक सुखद एवं बड़े बदलाव की साक्षी बनने जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश के बाद अजमेर विकास प्राधिकरण ने विवेकानंद स्मारक के पास ऊंचाई पर कोटड़ा सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित कर दी है। यहां 13.5 करोड़ रूपये की लागत से 30 मिलियन लीटर क्षमता का एस. आर. टैंक बनेगा। राज्य सरकार ने बजट घोषणा में अजमेर शहर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए 270 करोड़ रूपये की योजनाएं स्वीकृत की थी।

श्री देवनानी ने इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निरंतर बैठकें ली और विभिन्न विभागों से संबंधित कामकाज को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों की पालना में अजमेर विकास प्राधिकरण ने विवेकानंद स्मारक के पास पहाड़ी पर सर्विस रिजर्वायर के लिए भूमि आवंटित कर दी है। जलदाय विभाग शीघ्र ही भूमि का कब्जा लेकर एस.आर. टैंक निर्माण की कार्यवाही शुरू करेगा।
श्री देवनानी ने बताया कि रिजवार्यर के लिए आवंटित भूमि काफी उंचाई पर है। इसके निर्माण से अजमेर के हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बी. के. कॉल नगर, पुष्कर रोड, पत्रकार कालोनी, महाराणा प्रताप नगर, रामनगर, गणपति नगर, वैशाली नगर और आसपास के क्षेत्रों के करीब 50 हजार घरों तक पूरे प्रेशर से जलापूर्ति होगी। वर्तमान में चयनित भूमि आनासागर झील के लेवल से काफी ऊंची है। पहाड़ी भी है और उसके भी ऊपर करीब 9 मीटर उंचाई का एस.आर. बनेगा यानि प्राकृतिक रूप से ही एस.आर. काफी ऊंचाई पर होगा। इतनी उंचाई से पानी सप्लाई होने पर पम्पिंग के लिए ज्यादा बिजली की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस टैंक तक पानी की सप्लाई नसीराबाद से विशेष रूप से डाली जा रही पाइप लाइन से होगी। यह पाइप लाइन बीसलपुर से आ रही मेनलाईन से कनेक्टेड होगी यानि अजमेर उत्तर के अंतिम छोर तक पानी सीधा आएगा। कोटड़ा एस.आर. में पानी की उपलब्धता सदैव बनी रहेगी। इसका फायदा यह होगा कि शहर में पानी की आपूर्ति का समय अंतराल घटने या बढ़ने की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट में अजमेर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए 270 करोड़ रूपये की योजनाएं स्वीकृत की हैं। इस राशि से अजमेर में नसीराबाद से नौसर कोटड़ा तक पाइप लाइन और कोटड़ा, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर बनाए जाने हैं।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

RAJASTHAN District Collector Dr. Jitendra दिव्यांगजनों के विकास का आधार बनेगा सक्षम जयपुर अभियान

RAJASTHAN District Collectorate: जन भागीदारी से 2025 तक हो टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल

RAJASTHAN CM ने देखी ’द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म अतीत की घटना की सत्यता सामने लाती है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म