Assembly Speaker Vasudev Devnani ने किया सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ, अजमेर के विकसित होने की शुरूआत

Assembly Speaker Vasudev Devnani ने किया सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ, अजमेर के विकसित होने की शुरूआत

शीघ्र होगा अग्रणी शहरों की कतार में शामिल Assembly Speaker Vasudev Devnani ने किया सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के पहले बजट में अजमेर जिले को 1500 करोड़ रूपए के विकास कार्यो की सौगातें मिली है। अजमेर के विकसित होने की शुरूआत हो गई है। शीघ्र ही अजमेर अग्रणी शहरों की कतार मेें होगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को विभिन्न सड़क विकास कार्यों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अजमेर में तीन रिजर्वायर बनाने के लिए 270 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। भूमि आवंटन भी किया गया है। बीसलपुर बांध से निर्भरता कम करने के लिए पहली बार फॉयसागर झील का पानी पेयजल के लिए उपलब्ध हुआ। यहां से 4.5 एमएलडी पानी लेने के लिए एक करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार अजमेर शहर के पारम्परिक जल स्त्रोतों 22 बावडियों का चिन्हीकरण कर पानी फिल्टर प्लांट तक लाया जाएगा। बिसलपुर बांध से पानी की आवक बढ़ाने के लिए इण्टेक वेल भी बनाया जाएगा। इससे अजमेर को 7 टीएमसी तक पानी उपलब्ध होगा। ईआरसीपी परियोजना से फॉयसागर को जोड़ने से हमेशा पानी भरा रहेगा। जलदाय विभाग के पम्पिंग स्टेशनों पर निर्बाध विद्युत आपूत्रि्त क लिए अतिरिक्त फिडर से जोड़ने के लिए भी पर्याप्त राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि अजमेर में आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी खुलेगा। इसके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। एम्स के स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान टीबी अस्पताल भवन में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। कोटड़ा में भी सैटेलाईट चिकित्सालय बनेगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजयसर में लेपर्ड सफारी विकसित की जाएगी। यहां तक सुगम पहूंच सुनिश्चित करने के लिए चामुण्डा माता मन्दिर तक रोपे वे बनाया जाएगा। म्यूजियम बनने से भी पर्यटन में वृद्धि होगी। यातायात को पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए 50 इलेक्ट्रीक बसें चलाई जाएगी। इसी प्रकार एथेलेटिक एकेडमी और स्पोट्र्स कॉलेज आरम्भ होने से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। रोजगार बढ़ाने के लिए आईटी पार्क की स्थापना होगी। इसके लिए भूमि आवंटन किया जा चुका है। रोडवेज बस स्टेण्ड भी 40 करोड़ की लागत से नया बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर के विकास की गति अनवरत बनी रहेगी। पहले बजट में ही 1500 करोड़ से अधिक की सौगातें मिली है।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in

Related posts

RAJASTHAN District Collector Dr. Jitendra दिव्यांगजनों के विकास का आधार बनेगा सक्षम जयपुर अभियान

RAJASTHAN District Collectorate: जन भागीदारी से 2025 तक हो टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल

RAJASTHAN CM ने देखी ’द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म अतीत की घटना की सत्यता सामने लाती है ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म