Aseem Goyal Nanyaula: हैप्पी कार्ड” से जरूरतमंद लोग हुए हैं हैप्पी

Aseem Goyal Nanyaula:: हैप्पी कार्ड" से जरूरतमंद लोग हुए हैं हैप्पी

Aseem Goyal Nanyaula: अब तक 5.22 करोड़ किलोमीटर फ्री यात्रा का लाभ उठा चुके हैं लोग

हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई “हैप्पी कार्ड” योजना का जरूरतमंद लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है और इस “हैप्पी कार्ड” से लोग काफ़ी हैप्पी हैं। अब तक अंत्योदय परिवार से जुड़े 13 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और 5.22 करोड़ किलोमीटर फ्री यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को पात्र लोगों के जल्द से जल्द “हैप्पी कार्ड” बनाने के निर्देश दिए।

परिवहन मंत्री ने यह जानकारी आज परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद दी।

इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री सुजान सिंह, अतिरिक्त निदेशक श्री प्रदीप अहलावत के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री असीम गोयल नन्यौला ने अधिकारियों को मशीन लेकर गांवों में मौके पर जाकर पात्र लोगों के “हैप्पी कार्ड” बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह एक शानदार एवम गरीब हितैषी स्कीम है। उनके पास इस स्कीम से संबंधित बेहतरीन फीडबैक आ रही है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अन्त्योदय परिवारो को हरियाणा रोडवेज़ की बसों मे फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए 7 मार्च 2024 को इस योजना की शुरूआत की गई है इसमें एक लाख रुपए वार्षिक आय तक वाले परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस योजना के  तहत लाभार्थियो को ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी 1000 किलोमीटर तक फ्री यात्रा कर सकते है।

श्री नन्यौला ने बताया कि प्रदेश के करीब 22.89 लाख परिवारो को हैप्पी कार्ड योजना का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा इस योजना का सुविधा-दायरा बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों को फ़ायदा पहुंचाने पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद लाभार्थियों की संख्या में कई लाख की बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल इस योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए 600 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है , अगर इस योजना के लिए और धन की आवश्यकता होगी तो किसी भी कीमत पर धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

श्री असीम गोयल नन्यौला ने अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग के कर्मचारियों की रात्रि ठहराव, अरंड-लीव, प्रमोशन आदि से संबंधित मांगों पर भी चर्चा की और सभी जायज मांगों के प्रति सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

source: https://prharyana.gov.in

Related posts

HARYANA NEWS : हरियाणा-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में टैक्स फ्री फिल्म The Sambarmati Report, actor ने सीएम को धन्यवाद दिया

Haryana News:हरियाणा में भी दिल्ली की तरह अब पांचवीं तक के स्कूलों को बंद , स्कूलों को ऑनलाइन चलाया जाएगा

HARYANA Weather Change :सब्जियों पर वायु प्रदूषण का असर! पंजाब-हरियाणा में किसानों को क्या नुकसान हो रहा है?