Swachhata Hi Seva 2024 campaign में उत्साहपूर्वक भाग ले रहा है कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

Swachhata Hi Seva 2024 campaign में उत्साहपूर्वक भाग ले रहा है कृषि एवं किसान कल्याण विभाग

Swachhata Hi Seva 2024 campaign के दौरान विभाग द्वारा देश भर में फैले अपने सभी अधीनस्थ/संबद्ध/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर लगभग 600 स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में सफाई मित्रों के बच्चों के लिए “स्वच्छता” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग स्वच्छता ही सेवा2024 अभियान में उत्साहपूर्वक भाग ले रहा है। स्वच्छता ही सेवा2024 अभियान के दौरान विभाग द्वारा देशभर में फैले अपने सभी अधीनस्थ/संबद्ध/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मिलकर लगभग 600 स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में सफाई मित्रों के बच्चों के लिए स्वच्छता” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉदेवेश चतुर्वेदी और विभाग की अपर सचिव सुश्री शुभा ठाकुर भी मौजूद थीं।

उक्त चित्रकला प्रतियोगिता में 60 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।

स्वच्छता ही सेवा2024 (एसएचएस2024) अभियान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 17 ितंबर से अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छतासंस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ मनाया जा रहा है और उसके बाद अक्टूबर2024 को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा।

source: https://pib.gov.in

Related posts

श्री अमित शाह ने NDDB और NCDC के सहयोग से पूर्वोत्तर के राज्यों में दुग्ध सहकारी संघों को प्रोत्साहन देने पर विशेष बल दिया

TEPA : वाणिज्य सचिव ने व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते के क्रियान्वयन के लिए नॉर्वे का दौरा किया

ब्रसेल्स में Embassy of India ने एपीडा , एमपीईडीए के सहयोग से दूसरे भारतीय समुद्री भोजन , वाइन टैस्टिंग कार्यक्रम की मेजबानी की