कोरियन जैसी ग्लासी स्किन पाने के लिए अपनायें यह घरेलू नुस्खें।

By Rochita

 फेस वॉश

रोज़ाना रात को सोने से पहले अपना फेस वॉश जरूर करें।

स्टीम

रोज़ाना 10-15 मिनट स्टीम लें इससे चेहरे से बैक्टीरिया दूर होते है साथ ही स्किन भी मुलायम हो जाती है।

एलोवेरा

चेहरे पर एलोवेरा लगाएं इससे चेहरे खिला खिला लगता है साथ ही स्किन से दाग़ धब्बे दूर हो जाते है।

बर्फ

बर्फ का टुकड़ा त्वचा पर लगाया जा सकता है इससे त्वचा से पिम्पल्स हट जाते है और त्वचा खूबसूरत दिखने लगती है

टोनर

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए टोनर बहुत है फायदेमंद साबित होता हैं।

गुलाब जल

चेहरे पर गुलाब जल लगाए इससे चेहरा मुलायम और दाग़ धब्बे दूर होते है।

बेसन

त्वचा पर ग्लो लाने के लिए बेसन लगाया जा सकता है जो कि त्वचा को पोषण देता है।

शहद

चेहरे पर 10 मिनट शहद लगाएं इससे चेहरा मुलायम और साफ होता है

मॉस्चराइजर

सोने से पहले फेस में मॉस्चराइजर जरूर लगाएं इससे चेहरे ग्लासी और चमकदार बनता हैं