मक्खू के पास रिपोर्ट से लौट रहे पांच छात्रों की हादसे में मौत हो गई।

संगरूर, 16 फरवरी (निस)

फिरोजपुर जिले के महू शहर के पास टायर फटने से स्विफ्ट में सवार छह युवकों में से पांच की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान गुरकीरत सिंह पुत्र जतिंदर सिंह निवासी छोटेपुर, जगराज सिंह पुत्र रशपाल सिंह टोबा, वैशदीप सिंह पुत्र जतिंदर कुमार निवासी मोहल्ला टोह पट्टी गुरदासपुर और अर्शदीप चंद पुत्र जसपाल चंद निवासी टोबा के रूप में हुई है। आलोवाल का. गुरदासपुर जिला, गुरमान सिंह, रणधीर सिंह, गुरदासपुर के निवासी। पठानकोट निवासी जोबन के घायल होने की सूचना है। ये युवा बठिंडा जिले के कल्हारानी पशु चिकित्सा पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्याख्यान देने के बाद घर लौट रहे थे।

Related posts

CM Bhagwant Singh Mann : पंजाब सरकार ने भारत के राष्ट्रपति का भव्य नागरिक स्वागत किया

Punjab Vidhan Sabha Speaker ने सदन की 1947 से चली आ रही कार्यवाही/बहस तक पहुंचने के लिए सर्चेबल इंजन लांच किया

CM Bhagwant Singh Mann: होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज और सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र और समय पर पूरा किया जाए